Advertisement
टांगी से मार कर महिला की हत्या
डायन-बिसाही व आपसी विवाद में हत्या होने का शक घाघरा(गुमला) : घाघरा थाना क्षेत्र के विमरला गुटुआ गांव निवासी 65 वर्षीया सूरजी उरांव की गुरुवार की रात को टांगी से मार कर हत्या कर दी गयी. हत्या का कारण डायन-बिसाही व आपसी विवाद बताया जा रहा है. हत्या किसने की है, इसका पता नहीं चला […]
डायन-बिसाही व आपसी विवाद में हत्या होने का शक
घाघरा(गुमला) : घाघरा थाना क्षेत्र के विमरला गुटुआ गांव निवासी 65 वर्षीया सूरजी उरांव की गुरुवार की रात को टांगी से मार कर हत्या कर दी गयी. हत्या का कारण डायन-बिसाही व आपसी विवाद बताया जा रहा है.
हत्या किसने की है, इसका पता नहीं चला है. पुलिस को घटना की सूचना शुक्रवार को दोपहर में मिली. इसके बाद पुलिस देर शाम गांव से शव बरामद कर थाना ले आयी है. मृतका के बेटा बुद्धेश्वर उरांव ने बताया कि उसकी मां गुरुवार की रात को गांव की ओर घूमने गयी थी. इसके बाद घर नहीं लौटी. शुक्रवार की सुबह खोजबीन की गयी, तो गांव के बाहर खेत में उसका शव पड़ा हुआ था. नजदीक जाकर देखा, तो कुल्हाड़ी से मारे जाने के निशान थे. बेटा ने बताया कि हत्या किसने की इसकी जानकारी नहीं है.
न ही किसी के ऊपर शक है. थाना प्रभारी सुदामा चौधरी ने बताया कि टांगी से मार कर हत्या की गयी है. मामला आपसी विवाद या डायन-बिसाही भी हो सकता है, लेकिन जांच के बाद ही कुछ भी स्पष्ट हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement