15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैं सीएम की दौड़ में नहीं हूं, सीएम का निर्णय पार्टी लेगी : सुदर्शन भगत

गुमला :झारखंड राज्य में राजनीति हलचल के बीच केंद्रीय राज्य मंत्री सह सांसद सुदर्शन भगत ने कहा है कि मैं झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री की दौड़ में नहीं हूं. अगर नेतृत्व परिवर्तन की बात है तो यह पार्टी निर्णय लेगी. किसे सीएम बनाना है या नहीं बनाना है. इसपर मैं ज्यादा टिप्पणी नहीं कर सकता […]

गुमला :झारखंड राज्य में राजनीति हलचल के बीच केंद्रीय राज्य मंत्री सह सांसद सुदर्शन भगत ने कहा है कि मैं झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री की दौड़ में नहीं हूं. अगर नेतृत्व परिवर्तन की बात है तो यह पार्टी निर्णय लेगी. किसे सीएम बनाना है या नहीं बनाना है. इसपर मैं ज्यादा टिप्पणी नहीं कर सकता हूं. सुदर्शन भगत शनिवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे. कुरूमगढ़ व तुसगांव क्षेत्र का विकास नहीं होने से ग्रामीणों द्वारा वोट बहिष्कार करने की बात पर मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में किसी बात को रखने के लिए जनता स्वतंत्र है. जनता का जो जनाक्रोश है. प्रशासन उन आक्रोश को दूर करें. जहां विकास नहीं हुआ है. प्रशासन उन क्षेत्रों को चिह्न्ति कर विकास का काम करें. जनता की समस्या दूर होनी चाहिए.

सांसद व मंत्री होने के नाते मेरे तरफ से जो होगा. मैं गांव के विकास के लिए पूरा प्रयास करूंगा. कुरूमगढ़ क्षेत्र की उपेक्षा पर श्री भगत ने कहा कि कुरूमगढ़ विशेष पैकेट में है. इस क्षेत्र का विकास होगा. इसके लिए काम चल रहा है. बहुत जल्द बदलाव आयेगा. उन्होंने कहा कि सरकार काम कर रही है. लोगों को विकास योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है. गुमला सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड खराब होने के संबंध में कहा कि इस संबंध में प्रयास करते हैं कि जल्द अल्ट्रासाउंड चालू हो जाये. रेलवे लाइन पर कहा कि इसके लिए प्रयास जारी है. गुमला जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का पूरा प्रयास करेंगे. जिससे बगल जिला लोहरदगा, लातेहार, सिमडेगा व रांची को गुमला में मेडिकल कॉलेज खोलने से फायदा हो सके. मौके पर पूर्व विधायक कमलेश उरांव, सांसद प्रतिनिधि भोला चौधरी, सविंद्र सिंह, यशवंत सिंह, कौशलेंद्र जमुवार, संजय साहू, सावित्री मेहता सहित कई लोग थे.

गांव, गरीब, किसानों का है यह बजट

मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि सरकार ने बजट पेश किया है. यह पूरे देश का सबसे बेहतर बजट है. गांव, गरीब व किसानों पर ज्यादा फोकस है. छह हजार करोड़ रुपये की बजट है. हमारे मंत्नालय की जो एकलव्य योजना है. दूर दराज में रहने वाले छात्नों को इससे लाभ मिलेगा. जनजातीय बच्चों को अच्छी गुणवत्ता शिक्षा देना है. कृषि की बात करें तो हमारे जनजातियों को लाभ मिलेगा. एकलव्य स्कूल नवोदय स्कूल की तर्ज पर चलेगा. जहां जनजातीय 50 प्रतिशत से अधिक है. वहां एकलव्य स्कूल खुलेगा. 2022 तक स्कूल खुल जायेगा. भारत सरकार ने संकल्प लिया है कि 2022 तक किसानों की आय दुगुना करना है.
छोटे व मंझले किसानों के विकास के लिए सरकार प्रयासरत है. सरकार की इस कदम से किसानों को लाभ मिलेगा. किसानों के उपज का समर्थन मूल्य डेढ़ गुणा बढ़ाया गया है. पीएम सड़क योजना के तहत सड़क बनाया जा रहा है. पीएम फसल बीमा योजना में बीमा की राशि दुगुना किया गया है. प्रीमियम की राशि कम की गयी है. गोवर्धन योजना सरकार ने चालू की है. स्वास्थ्य सुविधा का लाभ देने के लिए सरकार काम कर रही है. पूरे देश में भारत ने यह बहुत बड़ी योजना शुरू की है.
528 जिलों में इंद्रधनुष योजना के तहत टीका लगाया गया है. हमारे राज्य में एक मेडिकल कॉलेज खोलने की बात चल रही है. इससे हमारे राज्य को लाभ मिलेगा. देश में 24 मेडिकल कॉलेज खोलना है. हेल्थ से लेकर वेल्थ तक की योजना पर सरकार ने ध्यान दिया है. इस बजट से गरीबी उन्मूलन में लाभ मिलेगा. सीनियर सिटीजन पर ध्यान दिया गया है. महिलाओं के विकास फोकस है. भारत सरकार द्वारा जो महत्वपूर्ण योजना चल रही है. उसका फायदा लोगों को मिल रहा है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel