13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमला में 27 दिन के अंदर 19 हादसे, 29 की मौत, 150 घायल

27 दिन + गाड़ी की रफ्तार + 19 हादसे = 29 लोगों की मौत. इसके अलावा 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं. हालांकि इलाज के बाद घायलों की स्थिति ठीक है. यह आंकड़ा गुमला जिला का है. पूर्व की वर्षो की अपेक्षा जनवरी माह में यह सबसे अधिक हादसे और मौत है. इस प्रकार […]

27 दिन + गाड़ी की रफ्तार + 19 हादसे = 29 लोगों की मौत. इसके अलावा 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं. हालांकि इलाज के बाद घायलों की स्थिति ठीक है. यह आंकड़ा गुमला जिला का है. पूर्व की वर्षो की अपेक्षा जनवरी माह में यह सबसे अधिक हादसे और मौत है. इस प्रकार के हादसे व मौत पूर्व के वर्षो में कभी नहीं हुआ है. गुमला में लगातार वाहनों की रफ्तार लोगों की जान ले रही है. लेकिन गुमला में वाहनों की रफ्तार पर रोक नहीं लग रही है. हेलमेट नहीं पहनने से भी बाइक सवार युवकों की जान जा रही है. मोटर साइकिल सवार 10 युवक मर चुके हैं. ये लोग हेलमेट नहीं पहने थे. इसलिए जब किसी गाड़ी से टकरा कर सड़क पर गिर रहे हैं तो इनकी जान सिर पर गंभीर चोट लगने से जा रही है. इसके बाद भी गुमला के युवक हेलमेट पहन नहीं रहे हैं.

अगर सड़क हादसों का आंकड़ा देंखे तो भरनो प्रखंड के पलमाडीपा में 15 जनवरी की रात को बालू लदी ट्रक ने टेंपो को धक्का मार दिया था. जिसमें टेंपो में सवार 16 में से 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी थी. अभी भरनो की घटना का गम कम हुआ भी नहीं था कि पालकोट प्रखंड के काली मंदिर के समीप तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से दो स्कूली छात्रों की दर्दनाक मौत हो गयी थी. इसके बाद से लगातार गुमला में सड़क हादसे होते रहे और युवकों जान जा रही है.

घाघरा में गाड़ी की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, सिसई में सब्जी लदी ट्रक की चपेट में आने से दो युवक व रायडीह में तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हुई. वहीं 24 जनवरी को गुमला से आठ किमी दूर खोरा चैरअंबा मोड़ के पास बस व ट्रक में भिड़ंत हुई थी. जिसमें बस जलकर राख हो गया था. भगवान का शुक्र था कि सभी यात्री बस से कूदकर भागकर जान बचाये थे. लेकिन इस हादसे में ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गयी थी. सबसे बड़ी घटना शनिवार को रायडीह के टुडुरमा में हुई. जहां बस ने दो युवकों को कुचलने के बाद बस पलट गयी. दोनों युवक मर गये. यहां भी भगवान ने साथ दिया कि बस पलटने के बाद किसी की जान नहीं गयी. सिर्फ यात्री घायल हुए.

जिंदगी आपकी, सुरक्षा पर ध्यान दें
वाहन चालकों से अपील है. जिंदगी आपकी है. सुरक्षा पर आपको ही ध्यान देना होगा. गाड़ी की रफ्तार पर ध्यान दें. खासकर युवकों से अपील है. जो लगातार मौत से करतब कर रहे हैं. युवक ठसक भरी जिंदगी व अपने का जीनियस दिखाने के चक्कर में मौत से खेल रहे हैं. नतीजा सामने है. छोटी से गलती से युवकों की जान जा रही है. अभी भी समय है. वाहनों की रफ्तार पर ध्यान दें और यातायात नियम का पालन करते हुए वाहन चलाये.
हादसे में मरे लोग
प्रखंड : मृत
भरनो : 13
घाघरा : 05
पालकोट : 02
गुमला : 02
सिसई : 04
बसिया : 01
रायडीह : 02
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel