13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : चार राज्यों में चलाता था सेक्स रैकेट, देहरादून पुलिस ने दबोचा

गुमला जिला के भरनो क्षेत्र से पुलिस ने चार राज्यों में देह व्यापार का सरगना मलगो गांव निवासी तबरेज खान को गिरफ्तार किया है. तबरेज का देह व्यापार का रैकेट उड़ीसा, छत्तीसगढ़, देहरादून व दिल्ली में था. वह कई दिनों से आकर भरनो में छिपा हुआ था. देहरादून की पुलिस गुमला पहुंची व भरनो पुलिस […]

गुमला जिला के भरनो क्षेत्र से पुलिस ने चार राज्यों में देह व्यापार का सरगना मलगो गांव निवासी तबरेज खान को गिरफ्तार किया है. तबरेज का देह व्यापार का रैकेट उड़ीसा, छत्तीसगढ़, देहरादून व दिल्ली में था. वह कई दिनों से आकर भरनो में छिपा हुआ था. देहरादून की पुलिस गुमला पहुंची व भरनो पुलिस के सहयोग से आरोपी को पकड़ा. देहरादून सब इंस्पेक्टर प्रतिभा देवी ने भरनो थाना में बताया कि अपराधी तबरेज खान दिल्ली में महिला बाल विकास वृद्ध समिति के नाम पर फर्जी एनजीओ चलाता है. जिसके माध्यम से वह कई राज्यों की लड़कियों को काम दिलाने के नाम पर बड़े लोगों को लड़कियां सप्लाई कर उनसे मोटी रकम वसूल करता था. इस क्रम में उसने देहरादून के कुणाल सेट्ठी व अमरजीत सेटठी से 13 लाख रुपये लेकर उड़ीसा की एक लड़की को उनके हवाले कर देह व्यापार करवाया.

लड़की को एक पैसा नहीं दिया. इस अंतर राज्यीय गिरोह में दिल्ली के रेणु तुरंग, उपेंद्र शर्मा व शकुंतला देवी भी शामिल है. जो लड़कियां को अपने जाल में फंसाकर ब्लैकमैल करते थे और देह व्यापार के धंधे में धकेल देते थे. उन्हें पूर्व में देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले का खुलासा तब हुआ जब उड़ीसा की दुष्कर्म की शिकार युवती अपराधियों के चंगुल से भागकर देहरादून पुलिस को सारे मामले की जानकारी दी.
मामले को भांपते हुए अपराधी तबरेज खान देहरादून से भाग कर भरनो आ गया. जहां घाघरा व मलगो के साथी के घर छिपकर रह रहा था. इधर देहरादून पुलिस टीम का गठन कर तबरेज की खोज में भरनो पहुंची. जहां भरनो थानेदार धर्मपाल कुमार के सहयोग से एक सप्ताह के खोजबीन के बाद रविवार को अपराधी को भंडरा सीमावर्ती क्षेत्र से खदेड़कर गिरफ्तार किया गया. पुलिस को देखकर तबरेज अपनी पत्नी व बच्चों के साथ भाग रहा था. वहीं तबरेज के दो साथी को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस टीम में एसआइ प्रतिभा देवी, चमन कुमार, सुरज कदाई, महेंद्र कुमार, थानेदार धर्मपाल कुमार व पुलिस जवान शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें