गुमला: वर्ष 2018 में गुमला नगर परिषद का चुनाव होना है. चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. प्रशासन भी चुनाव को लेकर तैयार है. 2018 के चुनाव को देखते हुए गुमला डीसी श्रवण साय ने नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव को पत्र लिख कर 85 लाख 35 हजार रुपये की मांग की है.
डीसी ने कहा है कि 2017-2018 के नगर निकाय चुनाव के विभिन्न मदों में करीब 8535000 रुपये खर्च होने की संभावना है. डीसी ने उक्त मद में बजट प्राक्कलन के आलोक में राशि उपलब्ध कराने के लिए कहा है. डीसी ने छपाई, स्टेशनरी, जलपान, भोजन, वाहन भाड़ा, साउंड सिस्टम, वीडियो ग्राफी, कंप्यूटर सामग्री, गृह रक्षक, कर्मचारियों के लिए मानदेय, कुर्सी, शमियाना, मतगणना, वज्रगृह व अन्य खर्च के लिए राशि की मांग की है.
जिससे चुनाव को शांतिपूर्ण व बिना किसी व्यधान के कराया जा सके. यहां बता दें कि वर्ष 2013-2014 के चुनाव में विभिन्न मदों में 17 लाख 71 हजार 944 रुपये खर्च हुआ था. लेकिन इस बार के चुनाव के लिए प्रशासन ने चार गुणा राशि 8535000 की मांग की है.
पूर्व के चुनाव व 2018 में होने वाले चुनाव का खर्च
इन मदों में खर्च 2013-14 2017-18
छपाई 76926 385000
स्टेशनरी 269698 1350000
जलपान भोजन 87290 500000
वाहन भाड़ा 52000 300000
साउंड सिस्टम 9800 300000
वीडियो ग्राफी 52052 300000
कंप्यूटर सामग्री 58937 400000
गृह रक्षक 160000 900000
कर्मी मानदेय 700000 1500000
कुर्सी शमियाना 93101 1200000
अन्य खर्च 15054 500000
मतगणना खर्च 197118 900000
टोटल खर्च 1771944 8535000