गुमला : राज्य सभा सांसद महेश पोद्दार के गुमला आगमन पर कई योजनाओं को स्वीकृति मिली है. राज्यसभा सांसद मद से एक करोड़ 31 लाख 80 हजार 600 रुपये की योजनाओं की स्वीकृति मिली है.
जिसमें एसएस हाई स्कूल गुमला में झंडोत्ताेलन चबूतरा निर्माण, एसएस हाई स्कूल परिसर में पेबर ब्लॉक कार्य, एसएस हाई स्कूल परिसर में भवन निर्माण कार्य, आदिवासी शिक्षा संस्थान गुमला के परिसर में शौचालय निर्माण, आदिवासी शिक्षा संस्थान विद्यालय में भवन निर्माण, मुक्तिधाम पालकोट रोड में प्याऊ व डीप बोरिंग, मुक्तिधाम पालकोट रोड में पीसीसी पथ का निर्माण, मुक्तिधाम पालकोट रोड में समतलीकरण का कार्य, मुक्तिधाम पालकोट रोड गुमला में चहारदीवारी का निर्माण, मुक्तिधाम पालकोट रोड में बेस्ट मटेरियल टैंक निर्माण, मुक्तिधाम पालकोट रोड में चहारदीवारी निर्माण के अलावा अन्य कार्य कराये जायेंगे.