Advertisement
खरीदारी में बिचौलियागिरी नहीं चलने दें : मुख्य सचिव
गुमला : झारखंड सरकार की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस कर जिले के कृषि व सहकारिता विभाग को किसानों के धान अधिप्राप्ति की तैयारी करने का निर्देश दिया है. साथ ही किसानों के धान अधिप्राप्ति के लिए जिले के सभी लैंपसों को सक्रिय करने का निर्देश दिया है. जिले में इस […]
गुमला : झारखंड सरकार की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस कर जिले के कृषि व सहकारिता विभाग को किसानों के धान अधिप्राप्ति की तैयारी करने का निर्देश दिया है.
साथ ही किसानों के धान अधिप्राप्ति के लिए जिले के सभी लैंपसों को सक्रिय करने का निर्देश दिया है. जिले में इस वर्ष लगभग चार लाख 51 हजार 586 मिट्रिक टन धान का उत्पादन हुआ है. इसकी 20 प्रतिशत खरीदारी की जायेगी. मुख्य सचिव ने कहा कि पंचायतवार फसल की खरीदारी करें. प्रत्येक पंचायत में जितनी फसल का उत्पादन हुआ है, उसकी 20 प्रतिशत खरीदारी सुनिश्चित करें. फसल खरीदारी में बिचौलियागिरी नहीं चलने दें.
इस दौरान मुख्य सचिव ने कृषि विभाग को जिले के सभी किसानों के बैंक खाता को आधार नंबर से लिंक करने का भी निर्देश दिया. कहा कि प्रत्येक किसान को वर्ष 2018 में डीबीटी (डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर) के तहत बैंक खाता के माध्यम से राशि का भुगतान करना है. वीडियो कॉन्फ्रेंस में मुख्य सचिव ने उद्यान्न, पशुपालन व गव्य विकास विभाग की भी समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिया.
तीन हेचरी बनेगा
वर्ष 2018 में गुमला जिला में मत्स्य विभाग द्वारा तीन हेचरी बनाने का लक्ष्य है. हेचरी बनाने के लिए स्थल का चयन नहीं हुआ है. वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंस में मुख्य सचिव ने जिला मत्स्य पदाधिकारी सीमा कुजूर को हेचरी बनाने के लिए स्थल चयन करने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement