24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब्जी बेचने वाली महिला ने डीसी से लगायी गुहार, कहा : सर, अमीन व कर्मचारी मांग रहे हैं घूस

जगरनाथ, गुमला गुमला शहर के मुरली बगीचा निवासी सब्जी विक्रेता उर्मिला देवी (60 वर्ष) ने गुमला अंचल के अमीन व कर्मचारी पर एक-एक हजार रुपये घूस मांगने का आरोप लगाया है. आरोप है कि जमीन नापी के नाम पर अमीन व कर्मचारी ने पैसे मांगे थे. पैसा नहीं देने के कारण उर्मिला की जमीन की […]

जगरनाथ, गुमला

गुमला शहर के मुरली बगीचा निवासी सब्जी विक्रेता उर्मिला देवी (60 वर्ष) ने गुमला अंचल के अमीन व कर्मचारी पर एक-एक हजार रुपये घूस मांगने का आरोप लगाया है. आरोप है कि जमीन नापी के नाम पर अमीन व कर्मचारी ने पैसे मांगे थे. पैसा नहीं देने के कारण उर्मिला की जमीन की आठ माह से नापी नहीं हो रही है. यह शिकायत मंगलवार को डीसी के जनता दरबार में उर्मिला देवी ने की.

उन्होंने डीसी श्रवण साय को लिखित ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने कहा कि उसके जमीन की नापी नहीं हो रही है. उसने मौखिक रूप से डीसी से कहा कि मैं बूढ़ी हो गयी हूं. चलने में परेशानी होती है. आठ माह से मैं अंचल के अमीन व कर्मचारी के पास चक्कर काट रही हूं. लेकिन वे लोग जमीन की नापी नहीं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें… मोबाईल बन गया मौत का कारण, गुमला में महिला ने दो साल के बच्चे के सामने लगा ली फांसी

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले अमीन व कर्मचारी से मिले. तो उन लोगों ने कहा कि एक-एक हजार रुपये लगेगा. तब जमीन की नापी करेंगे. पैसा मांगने के बाद उर्मिला डीसी के पास पहुंची. उसने कहा कि मैं कहां से पैसा लाऊंगी. सब्जी बेचकर जीविका चला रही हूं. इस मामले में डीसी ने सीओ के मोबाइल पर संपर्क करना चाहा. लेकिन सीओ से बात नहीं हो पायी.

ये भी पढ़ें… जब बच्‍चों ने DC को सुनाया दर्द – सर, कैसे स्कूल जाएं, उग्रवाद इलाके में रहते हैं, पुल टेढ़ा है, सड़क भी जर्जर है

डीसी ने कहा कि घूस मांगने की जांच होगी. वहीं जमीन की नापी करा दी जायेगी. उर्मिला ने कहा कि पांच डिसमिल जमीन है. जिसका पांच हिस्से में बंटवारा हो गया है. मेरे पति जुगल साहू का निधन हो गया है. जमीन नापी कर मेरे नाम करने की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें