अंधविश्वास: आछासं के पूर्व जिला अध्यक्ष रामावतार भगत की बड़ी बहन है चानको , डायन के आरोप में कुदाली से काटा
23 Oct, 2017 12:52 pm
विज्ञापन
बिशुनपुर(गुमला): बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना स्थित बेती गांव में शनिवार देर शाम को चानको देवी (45 वर्ष) की भुजाली व कुदाल से काट कर हत्या कर दी गयी. घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था. परिजनों को शक है कि उसके ही रिश्तेदारों ने डायन-बिसाही में चानको की हत्या की है. हत्यारे पहले […]
विज्ञापन
बिशुनपुर(गुमला): बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना स्थित बेती गांव में शनिवार देर शाम को चानको देवी (45 वर्ष) की भुजाली व कुदाल से काट कर हत्या कर दी गयी. घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था. परिजनों को शक है कि उसके ही रिश्तेदारों ने डायन-बिसाही में चानको की हत्या की है.
हत्यारे पहले चानको के घर पर बैठ कर दूध मांग कर पीया. इसके बाद उसकी हत्या कर दी. मृतका आदिवासी छात्र संघ गुमला के पूर्व जिला अध्यक्ष रामावतार भगत की बड़ी बहन है. पुलिस को घटना की सूचना रविवार को हुई. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है.
चचेरे भाई व उसके सालों पर हत्या का शक
मृतका के पति बिगन उरांव रांची में रहते हैं. उन्हें जैसे ही हत्या की सूचना मिली वे रांची से अपने गांव आये. बिगन ने बताया कि रविवार को उसकी बहू अनीता देवी भैंस चराने जंगल गयी थी. घर पर चानको अकेले थी. तभी हत्यारे घर पर पहुंचे और उसकी हत्या कर दी. हत्या कुदाल व भुजाली से काट कर की गयी है़ बिगन के अनुसार उसका चचेरा भाई मंगलू उरांव है. जिसे चार साल पहले पैर में पारालाइसिस मार दिया था. इसके बाद से मंगलू व उसके घरवाले चानको को डायन कहते थे. कई बार लड़ाई भी हुई. बिगन ने कहा कि उसकी पत्नी की हत्या मंगलू, उसका साला शिव उरांव, सुशील उरांव, विजय उरांव व ससुर फुलेश्वर उरांव ने मिल कर किया है. क्योंकि ये लोग अक्सर चानको को डायन कहते थे. बिगन ने यह भी बताया कि शनिवार को मंगलू के साले को गांव में देखा गया था.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










