गुमला: मैं किस मिट्टी का हूं यारों, मेरी पहचान लिख देना, कफन के एक-एक कोने पर हिंदुस्तान लिख देना… की बोल से बुधवार को वीर शहीदों की याद में दीपावली की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम जिला पत्रकार संघ व लायंस क्लब गुमला द्वारा लायंस भवन में आयोजित था. वीर शहीदों की याद में आयोजित इस कवि सम्मेलन का विषय ये दीपक जलता रहेगा. सम्मेलन का उदघाटन मुख्य अतिथि एसपी चंदन कुमार झा, डीडीसी एनके सिन्हा, एएसपी सरोज कुमार, एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत, डीपीआरओ पंचानन उरांव ने किया. स्वागत भाषण हरिओम सुधांशु व अध्यक्षता पंचानन उरांव ने किया.
कार्यक्रम में लायंस क्लब के अध्यक्ष सुबोध कुमार लाल, अशोक कुमार जायसवाल, प्रमोद दास, दीपक कुमार, मनीष केसरी, सुनील चौबे, गणपत चौरसिया, शंभु कुमार, डीएन सिंह, फिरोज आलम व शंकर लाल जाजोदिया कई लोग थे.
