गुमला: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बुधवार को दीपावली के अवसर पर शिशु सभा का आयोजन कर आतिशबाजी से मुक्त दीपावली मनाने का संदेश दिया गया. प्राचार्य राजवल्लभ शर्मा ने दीपावली के धार्मिक व वैज्ञानिक महत्व को रखा.
दूसरी ओर विद्या मंदिर की वंदना सभा में एचएम सुनील पाठक ने दीपावली में चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का संदेश दिया. विद्यालय के बच्चों ने दीपावली में स्वदेशी वस्तुओं को अपनाओ व विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करो, भारत माता की जय का नारा लगाते हुए रैली निकाली. रैली स्कूल से शुरू होकर विभिन्न मार्गों का भ्रमण कर टावर चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी, जहां जिला सह संघ चालक लालचंद अग्रवाल ने चाइनीज वस्तुओं के पुतले का पुतला दहन किया.
मौके पर भोलानाथ दास, सचिव त्रिभुवन शर्मा, मनोज कुमार साहू, अंजना श्रीवास्तव, बिमला महापात्र, अर्चना मिश्र, शोभा देवी, अयोध्या चौबे, प्रज्ञा कुमारी, अन्नपूर्णा देवी, संजीव दुबे, अमित कुमार, शशिकांत, प्रीति कुमारी व अजीत झा सहित विद्यार्थी मौजूद थे.