उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित विद्यालय प्रधान से भवनों की स्थिति, संबंधित एजेंसी आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए तत्काल छात्रावास में पेयजल आदि की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया. इसके उपरांत उपायुक्त व उपविकास आयुक्त ने जिला मुख्यालय के प्रखंड कार्यालय परिसर सहित अन्य स्थानों पर बने भवनों की स्थिति व उसकी उपयोगिता की जानकारी प्राप्त की.
उपायुक्त ने कहा कि जिला मुख्यालय सहित प्रखंड मुख्यालयों में भी कई ऐसे भवन हैं जो जिस उद्देश्य से बनाये गये हैं, उसकी पूर्ति तो नहीं हो रही है. साथ ही साथ उचित देखभाल के आभाव में भवनों की स्थिति बिगड़ती जा रही है. जिला प्रशासन ऐसे भवनों को चिह्नित कर इसके सकारात्मक उपयोग के प्रति गंभीर है. इसलिए भवनों का अवलोकन किया जा रहा है.