दीपावली, छठ पर्व व झारखंड राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रमों को लेकर राज्य सरकार ने छुट्टियां रद्द की है. आवश्यक परिस्थिति में ही किसी अधिकारी को छुट्टी मिलेगी. लेकिन इसके लिए अधिकारी को राज्य के मुख्य सचिव राजबाला वर्मा से छुट्टी की अनुमति लेनी होगी. इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक, सुधार तथा राजभाषा झारखंड सरकार के प्रधान सचिव निधि खरे ने पत्र जारी किया है. प्रधान सचिव ने छह अक्तूबर को छुट्टी से संबंधित पत्र राज्य के सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सभी विभाग के सचिव, विभागाध्यक्ष, प्रमंडलीय आयुक्त व राज्य के सभी 24 जिले के उपायुक्त को भेजा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा व झारखंड प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों से बड़ी संख्या में अवकाश स्वीकृति हेतु आवेदन प्राप्त हुई है.
इस क्रम में आप सभी पदाधिकारी अवगत होंगे कि आगामी कुछ दिनों में लोक महत्व का पर्व दीपावली एवं छठ पर्व का आयोजन होना है. जिसमें विधि व्यवस्था की समुचित व्यवस्था आवश्यक है. राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा 15 दिनों तक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. उक्त आलोक में सभी पदाधिकारियों को अपने पदस्थापना स्थान पर उपस्थित होकर कार्यो का निष्पादन करना राज्यहित में आवश्यक है. उक्त परिस्थिति में अवकाश की स्वीकृति संबंधी आवेदन नहीं भेंजे. यदि अति आवश्यक परिस्थिति में अवकाश की आवश्यकता हो तो उक्त स्थिति में मुख्य सचिव से दूरभाष पर पूर्वानुमति प्राप्त कर अवकाश संबंधी आवेदन दे सकते हैं.