पीएम आवास योजना में रायडीह का प्रदर्शन बेहतर
गुमला: गुमला जिला में प्रधानमंत्री आवास योजना को लक्ष्य के अनुरूप पूरा करने में जहां कुछ प्रखंड अपेक्षा से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं कुछ प्रखंड की स्थिति काफी खराब है. खराब प्रदर्शन करने वाले प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी […]
प्रधानमंत्री आवास योजना में लक्ष्य से काफी पीछे चलने वाले प्रखंडों में भरनो व गुमला है. भरनो प्रखंड को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 1282 आवास निर्माण का लक्ष्य दिया गया है, जिसके विरुद्ध अभी तक भरनो प्रखंड प्रशासन द्वारा आवास योजना में 70 प्रतिशत द्वितीय किस्त पेमेंट किया गया है, जो कि लक्ष्य से काफी पीछे है. वहीं गुमला प्रखंड को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 949 आवास निर्माण का लक्ष्य प्राप्त है, जिसके विरुद्ध सदर प्रखंड प्रशासन द्वारा अब तक लक्ष्य का मात्र 60 प्रतिशत द्वितीय किस्त भुगतान किया गया है. जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना में कुल पांच किस्तों में भुगतान पूर्ण किया जाना है.
बसिया व रायडीह प्रखंड द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में बेहतर प्रदर्शन किया गया है. बसिया प्रखंड को 788 आवास निर्माण का लक्ष्य प्राप्त है, जिसमें की 45 प्रतिशत आवास में ढलाई का कार्य व तृतीय किस्त तक का भुगतान पूर्ण कर लिया गया है. रायडीह प्रखंड में सबसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए 928 आवास निर्माण के लक्ष्य के विरुद्ध 50 प्रतिशत आवासों में ढलाई का कार्य व तृतीय किस्त प्रदान करने का कार्य पूर्ण कर लिया है. उप विकास आयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना में जेएसएलपीएस द्वारा महिला मंडलों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










