इसके बाद भी वहां कचरा जमा है. चेंबर ऑफ काॅमर्स के सह सचिव गुन्नू शर्मा ने कहा कि स्वच्छता की शपथ व कसम खाने से नहीं होगा. भीड़ जुटा कर वाहवाही लूटने से सफाई नहीं होती है. हमें खुद अपनी सोच बदलनी होगी. एसएस बालक हाई स्कूल की सभी गलियों में गंदगी फैली है. परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम गुमला, जहां दो अक्तूबर को स्वच्छता रैली आयोजित हुई, दूसरे दिन ही पूरा स्टेडियम गंदा हो गया. गुमला शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर कूड़ा कचरा जमा है. टैक्स वसूलने वाला नगर परिषद भी सफाई का डींग हांक रहा है, लेकिन कहीं सफाई नजर नहीं आ रही है.
Advertisement
बापू के सामने स्वच्छता की कसम खायी और उन्हीं को कर दिया गंदा
गुमला: गुमला प्रशासन, राजनीति पार्टी के नेता व समाज सेवियों ने बापू (महात्मा गांधी) के सामने स्वच्छता की कसम खायी. स्वच्छ भारत बनाने की शपथ ली, लेकिन कसम खाने व शपथ लेने के चंद मिनटों के बाद में ही उसी पवित्र स्थल को इन लोगों ने गंदा कर दिया. इंडोर स्टेडियम स्थित बापू की प्रतिमा […]
गुमला: गुमला प्रशासन, राजनीति पार्टी के नेता व समाज सेवियों ने बापू (महात्मा गांधी) के सामने स्वच्छता की कसम खायी. स्वच्छ भारत बनाने की शपथ ली, लेकिन कसम खाने व शपथ लेने के चंद मिनटों के बाद में ही उसी पवित्र स्थल को इन लोगों ने गंदा कर दिया. इंडोर स्टेडियम स्थित बापू की प्रतिमा के समीप मंगलवार को गंदगी फैली हुई थी. मवेशी वहीं पास मल-मूत्र कर रहे थे. बापू की प्रतिमा के समीप कचरा जमा था, लेकिन उसे साफ करने वाला कोई नहीं था. गुमला में जिस प्रकार स्वच्छता अभियान चला.
यहां अभियान चलाने वाले ही बापू को गंदा कर चलते बने. गुमला छोटा शहर है. यहां हर एक गली मुहल्ला व मुख्य सड़क साफ होनी चाहिए, लेकिन एक तरफ लोग स्वच्छता की डींग हांकते गये और दूसरी ओर गंदगी शहर में फैलती गयी. गुमला शहर की जो स्थिति है, प्रमुख स्थानों पर गंदगी फैली है. एसएस बालक हाई स्कूल के किनारे वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा स्थापित है. ठीक उसी प्रतिमा के बगल में गंदगी फैली है, जबकि इस रास्ते से होकर प्रतिदिन सैकड़ों लोग आते-जाते हैं. जिस स्थान पर गंदगी है, उसके बगल में कई महत्वपूर्ण कार्यालय है.
अपनी बात : सोच बदलनी होगी
गुमला में अगर स्वच्छ भारत का सपना को साकार करना है, तो भीड़ से नहीं, अपनी सोच बदलनी हाेगी. हम सभी का दायित्व है, हम अपने आसपास साफ रखें. कई बीमारियों की जड़ गंदगी है, इसलिए हम कम से कम अपने स्वास्थ्य के प्रति सोचे और स्वच्छता पर ध्यान दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement