बापू के सामने स्वच्छता की कसम खायी और उन्हीं को कर दिया गंदा
गुमला: गुमला प्रशासन, राजनीति पार्टी के नेता व समाज सेवियों ने बापू (महात्मा गांधी) के सामने स्वच्छता की कसम खायी. स्वच्छ भारत बनाने की शपथ ली, लेकिन कसम खाने व शपथ लेने के चंद मिनटों के बाद में ही उसी पवित्र स्थल को इन लोगों ने गंदा कर दिया. इंडोर स्टेडियम स्थित बापू की प्रतिमा […]
इसके बाद भी वहां कचरा जमा है. चेंबर ऑफ काॅमर्स के सह सचिव गुन्नू शर्मा ने कहा कि स्वच्छता की शपथ व कसम खाने से नहीं होगा. भीड़ जुटा कर वाहवाही लूटने से सफाई नहीं होती है. हमें खुद अपनी सोच बदलनी होगी. एसएस बालक हाई स्कूल की सभी गलियों में गंदगी फैली है. परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम गुमला, जहां दो अक्तूबर को स्वच्छता रैली आयोजित हुई, दूसरे दिन ही पूरा स्टेडियम गंदा हो गया. गुमला शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर कूड़ा कचरा जमा है. टैक्स वसूलने वाला नगर परिषद भी सफाई का डींग हांक रहा है, लेकिन कहीं सफाई नजर नहीं आ रही है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










