17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग: मुख्य सचिव ने उपायुक्त व पुलिस अधीक्षकों को दिया दिशा-निर्देश, अफवाह फैलायी, तो होगी कार्रवाई

गुमला: असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगायें. अफवाह फैलाने वाले व सामाजिक समरसता बिगाड़ने वालों को चिह्नित कर उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें. ये बातें मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कही. वे शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक से मुखातिब थीं. दशहरा व मुहर्रम को लेकर […]

गुमला: असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगायें. अफवाह फैलाने वाले व सामाजिक समरसता बिगाड़ने वालों को चिह्नित कर उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें. ये बातें मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कही. वे शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक से मुखातिब थीं. दशहरा व मुहर्रम को लेकर मुख्य सचिव ने उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक को विशेष दिशा निर्देश जारी किया है.

मुख्य सचिव ने कहा कि जिले की विधि व्यवस्था की जिम्मेवारी आप लोगों की है, इसलिए हर वह कदम उठायें, जिससे जिले की विधि-व्यवस्था प्रभावित न हो. दुर्गा पूजा व मुहर्रम में संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति समयानुसार कर दी जाये. वाट्सअप ग्रुप सहित सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखते हुए अफवाह या सामाजिक समरसता बिगाड़ने वाले मैसेज पर तत्काल कार्रवाई करें. इसके लिए ग्रुप के एडमिन को पहले से ही अलर्ट करें.

मुख्य सचिव ने दुर्गा पूजा व मुहर्रम के मद्देनजर विद्युत व्यवस्था व पेयजल व्यवस्था सहित परिवहन व्यवस्था को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया. मुख्य सचिव ने सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगाने के लिए पूजा समितियों को निर्देशित करने एवं शांति समिति के सदस्यो की बैठक समयानुसार करते रहने का निर्देश दिया. गुमला जिला की ओर से वीसी में उपायुक्त श्रवण साय, पुलिस अधीक्षक चंदन झा, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप व एसडीओ कृष्ण कन्हैया राजहंस मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें