गुमला. गुमला के सिलम घाटी स्थित नारी निकेतन से बांग्लादेश की नेहा कुमारी (25) भाग गयी. वह 18 सितंबर को छत पर चढ़ी और कूद कर भाग गयी है. पांच दिन से उसे गुमला प्रशासन खोज रहा है, लेकिन उसका पता नहीं चल रहा है.
गुमला पुलिस ने नेहा को कामडारा से पकड़ा था. इसके बाद उसे नारी निकेतन में रखा गया था. जिस समय उसे पकड़ा गया था, उस वक्त उसने अपना घर बांग्लादेश के अथुरी गांव बताया था.
नारी निकेतन के कर्मचारियों ने बताया कि 15 सितंबर को नेहा को नारी निकेतन में लाया गया था. पहले दिन तो उसने नारी निकेतन में काफी तोड़फोड़ की थी. पुलिस द्वारा डांटने के बाद वह शांत हुई थी. तीन दिन तक वह नारी निकेतन में ठीक ढंग से रही, लेकिन 18 सितंबर की देर शाम को जब नारी निकेतन में रह रही युवतियां, महिलाएं व कर्मचारी अपने-अपने कमरे में थी, उसी समय नेहा कुर्सी के सहारे छत पर चढ़ गयी. इसके बाद छत से कूद कर भाग गयी. जब देर शाम को नारी निकेतन में रह रही युवती व महिलाओं की गिनती की गयी, तो उसमें नेहा नहीं थी. नेहा के भागने के बाद इसकी सूचना कर्मचारियों ने गुमला प्रशासन को दी है.