कामडारा(गुमला) : कामडारा थाना की पुलिस ने गुरुवार की शाम को पीएलएफआइ के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इनमें लतरा पाहनटोली के पांडू होरो उर्फ कोड़को उर्फ खान, झपराटोली के दुखन टोपनो उर्फ टकला व खुशबहाल साहू शामिल हैं. इनके पास से हत्या में प्रयुक्त दो मोबाइल व दो खोखा बरामद पुलिस ने बरामद किया है.
तीनों पीएलएफआइ के एरिया कमांडर याकूब केरकेट्टा के दस्ता के सदस्य हैं. 17 सितंबर की देर रात कोनसा बड़काटोली गांव में पुलिस मुखबिरी व शांति सेना का सदस्य बता कर आमुष केरकेट्टा व उसकी पत्नी की उग्रवादियों ने हत्या कर दी थी. उक्त हत्याकांड में ये तीनों उग्रवादी शामिल थे. यह जानकारी एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर ने दी.
एसडीपीओ श्री कुजूर ने बताया दंपती हत्याकांड के बाद पुलिस लगातार छापामारी अभियान चला रही है. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि तीन उग्रवादी लतरा गांव में हैं. इसी सूचना पर एसपी चंदन कुमार झा के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें एसडीपीओ, थानेदार व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.