गुमला : लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को प्रात: सात बजे से अपराह्न् चार बजे तक मतदान के लिए समय निर्धारित किया था. वहीं गुरुवार की सुबह गुमला शहरी क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 210 पर मतदान केंद्र पर एक पीठासीन पदाधिकारी, एक मतदान पदाधिकारी, दो महिला पुलिस सहित अन्य पोलिंग एजेंट प्रात: छह बजे ही पहुंच गये थे. जहां मतदाता प्रात: आठ बजे के बाद मतदान केंद्र तक पहुंचे.
प्रात: 9.30 बजे मुश्किल से 20 वोट पड़े थे. इसके बाद जैसे-जैसे दिन चढ़ते गया वैसे-वैसे केंद्र पर मतदाताओं की भीड़ जमा होने लगी और मतदान का प्रतिशत बढ़ने लगा. लेकिन दोपहर 12.30 बजे के बाद अचानक से मतदान केंद्र पर सन्नाटा पसर गया.
मतदाता इक्के-दुक्के कर अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे थे. दोपहर दो बजते-बजते किसी तरह 52 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं मतदान के दौरान बोगस वोट करने के मामले में केंद्र पर कुछ युवकों की आपसी झड़प भी हुई. किसी दूसरे का फोटोयुक्त मतदाता परची के सहारे हुड़दंगियों द्वारा बोगस मतदान करने का प्रयास किया जा रहा था. इसी बात को लेकर झड़प हुई. लेकिन गश्ती पुलिस की मौजूदगी के कारण हुड़दंगियों को खदेड़ दिया गया.