!! दुर्जय पासवान !!
Advertisement
झारखंड में उग्रवादियों का तांडव: पुलिस मुखबिर बताकर नक्सलियों ने दंपती को गोलियों से भूना
!! दुर्जय पासवान !! गुमला जिला के कामडारा थाना स्थित कोनसा बड़काटोली गांव में उग्रवादियों ने दंपती आमुष केरकेट्टा व कैथरीन केरकेट्टा को गोलियों से भून दिया. घटना रविवार की रात करीब दो बजे की है. घटना के वक्त घर में अन्य सदस्य भी थे. लेकिन वे छिपकर जान बचाये. इस हत्याकांड में पीएलएफआई का […]
गुमला जिला के कामडारा थाना स्थित कोनसा बड़काटोली गांव में उग्रवादियों ने दंपती आमुष केरकेट्टा व कैथरीन केरकेट्टा को गोलियों से भून दिया. घटना रविवार की रात करीब दो बजे की है. घटना के वक्त घर में अन्य सदस्य भी थे. लेकिन वे छिपकर जान बचाये. इस हत्याकांड में पीएलएफआई का हाथ बताया जा रहा है. उग्रवादियों ने पुलिस मुखबिर का आरोप लगाकर दंपती की हत्या की है.
इस दोहरे हत्याकांड के बाद गांव में दहशत है. एक साल बाद उग्रवादियों ने इस क्षेत्र में तांडव मचाया है. पुलिस को हत्या की सूचना सोमवार की सुबह को मिली. एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर, थानेदार नरेश प्रसाद सिन्हा पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच गये हैं. जानकारी के अनुसार रात को आमुष का पूरा परिवार घर में सो रहा था. तभी 10-12 की संख्या में हथियारबंद उग्रवादी पहुंचे. पहले आवाज देकर दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया. जब दरवाजा नहीं खोला तो दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गये और दंपती को अपने कब्जे में लेकर गोली मार दी.
एसडीपीओ ने कहा
एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर ने कहा कि दंपती हत्याकांड के पीछे पीएलएफआई का हाथ है. लेकिन हत्या किन कारणों से की गयी है. इसका पता नहीं चला है. पुलिस मामले की जांच कर रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement