15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कीड़ायुक्त भोजन परोसा, छात्रों ने नहीं खाया खाना, शिकायत की

आरोप. प्रशिक्षणार्थियों को कई दिनों से घटिया भोजन परोसा जा रहा था कामडारा : राज्य व केंद्र सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी कौशल विकास योजना के कोंडेकेरा स्थित सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना के ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षणार्थियों को पिछले कई दिनों से घटिया भोजन परोसा जा रहा था. इस बात का खुलासा शुक्रवार को उस […]

आरोप. प्रशिक्षणार्थियों को कई दिनों से घटिया भोजन परोसा जा रहा था
कामडारा : राज्य व केंद्र सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी कौशल विकास योजना के कोंडेकेरा स्थित सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना के ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षणार्थियों को पिछले कई दिनों से घटिया भोजन परोसा जा रहा था.
इस बात का खुलासा शुक्रवार को उस समय हुआ, जब प्रशिक्षणार्थियों ने भोजन खाने से इनकार किया. ट्रेनिंग सेंटर के छात्रों के मुताबिक, गुरुवार की रात रसोइया ने खाने में कीड़ायुक्त भोजन परोसा था.
इसकी शिकायत जब उससे की गयी तो, वह झल्ला उठा, जिसके कारण 16 छात्रों को भूखे पेट रात गुजारनी पड़ी. वहीं छात्रों ने शुक्रवार की सुबह नाश्ता करने से इनकार करते हुए सेंटर के रांची स्थित अधिकारियों से शिकायत की. इसकी खबर मिलते ही स्टेट कंसल्टेंट चंद्रदेव नारायण सिंह दोपहर में कामडारा ट्रेनिंग सेंटर पहुंचे.
छात्रों से वस्तुस्थिति की जानकारी ली. छात्रों ने बताया कि यहां पर अक्सर भोजन मे कंकड़, सुतरी व मकड़ी आदि मिलते रहते हैं. वहीं मेन्यू के विपरीत भोजन परोसा जाता है. शिकायत व जांच के बाद श्री सिंह ने तुरंत दोनों रसोइया को हटाने का निर्णय लेते हुए सहयोगी मेस प्रभारी मोती साहू को फौरन तत्काल प्रभाव से हटा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें