Advertisement
देशभक्ति के उत्साह में सराबोर रहा जिला
गुमला: गुमला के संत इग्नासियुस हाई स्कूल, उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका हाई स्कूल, संत पात्रिक, बाल भारती स्कूल, एसएस बालक हाई स्कूल, बालिका हाई स्कूल, नेट्रोडैम स्कूल, डोन बॉस्को स्कूल व डीएवी स्कूल सहित सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूलों में झंडोत्ताेलन किया गया. बच्चों ने आकर्षक झांकी प्रस्तुत की. कोई छात्र बना बिरसा मुंडा, तो कोई […]
गुमला: गुमला के संत इग्नासियुस हाई स्कूल, उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका हाई स्कूल, संत पात्रिक, बाल भारती स्कूल, एसएस बालक हाई स्कूल, बालिका हाई स्कूल, नेट्रोडैम स्कूल, डोन बॉस्को स्कूल व डीएवी स्कूल सहित सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूलों में झंडोत्ताेलन किया गया. बच्चों ने आकर्षक झांकी प्रस्तुत की. कोई छात्र बना बिरसा मुंडा, तो कोई सुभाषचंद्र बोस, कोई पुलिस, तो कोई नर्स के वेश में झांकी निकाली.
गुमला. नेहरू युवा केंद्र गुमला द्वारा भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ मनायी गयी. मौके पर लेखापाल सोरिना टेटे, सुनील उरांव, रमेश कुमार, बसंत रौतिया, नीरज कुमार, बैद्यनाथ मिश्र, कलेश्वर भगत, आशा कुमारी व संतोषी देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
आदिवासी विकास विद्यालय फोरी : आदिवासी विकास उच्च विद्यालय फोरी में पूर्व जिप सदस्य सह समाजसेवी हंदु भगत ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर एसएमडीसी अध्यक्ष मोहम्मद महबूब खान, प्रभारी प्रधानाध्यापक अवरेंद्र कुमार शाह, नइम बक्स, बिशुन साहू, शशि शेखर सहित अन्य उपस्थित थे.
संध्या रानी आॅक्सफोर्ड स्कूल :पालकोट रोड स्थित संध्या रानी आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में मुख्य अतिथि एसडीपीओ भूपेंद्र राउत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. मौके पर निदेशक संजय गुप्ता, मैत्री अधिकारी, विनीता सिंह, अनु कुमारी, रीता लाल, सोनम चौहान, पूनम प्रसाद, राहत शमीम, मनीषा प्रसाद, समरीन परवीन, अंजु टोप्पो, रश्मि बाड़ा, सुनैना साहू, पिंकी गुप्ता, मोनिका कश्यप, सुमन वर्मा, रानी गुप्ता, श्रेया ख्याति, संजना दास, सुनीता तिर्की, संजना मिश्र, सुषमा कुमारी, रबिया निशा, अमृता श्रीवास्तव, किरण गुप्ता, रितू कुमारी, शिखा चौरसिया, लवली यादव, नीलम केरकेट्टा, जयकिशोर, , विपुल केसरी सहित कई अभिभावक मौजूद थे.
भरनो. प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रमुख बसंती कुमारी, थाना में थानेदार धर्मपाल कुमार, अस्पताल में डॉ सुषमा कुजूर के अलावा सभी सकारी संस्थानों में संबंधित पदाधिकारियों ने झंडोत्ताेलन किया. मौके पर बीडीओ शीतल कुमारी, सीओ अनूप कच्छप, थानेदार धर्मपाल कुमार, सीडीपीओ बसंती ग्लाडिस बाड़ा, जिप सदस्य पूजा केसरी, चिल्गु उरांव, संतोष पंडा, अनिल गुप्ता, मुन्ना शाही,अशोक केसरी, बीएन अधिकारी व देवकुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
कामडारा. प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रमुख भलेरिया टाेपनो, थाना में थानेदार नरेश प्रसाद सिन्हा, सीएचसी में एमवाइसी डॉ एमकेएम शाही, बीआरसी में बीइइओ अनूप कुमार, पशु चिकित्सालय में डॉ अभिषेक उरांव, जीएम हाई स्कूल में पुरोहित शेखर भुईयां, केजीवी में वार्डन सबिता पन्ना, आंगनबाड़ी केंद्र में सीडीपीओ कुसुम डुकुरिया ने झंडोत्ताेलन किया.
बसिया. एसडीओ कार्यालय में एसडीओ अमर कुमार, प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रमुख विनोद भगत, थाना में एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर, पशु चिकित्सालय में बीडीओ विजयनाथ मिश्र व संत जोसेफ उवि में एसडीओ अमर कुमार ने झंडोत्ताेलन किया. इसके अलावा संत जोसेफ स्कूल, उर्सुलाइन कॉन्वेंट, मोनफोर्ट स्कूल में ध्वजारोहण के बाद बच्चों ने सांस्कृ़तिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
पालकोट. थाना में थानेदार राजेंद्र रजक, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख सुकांति देवी, वन विभाग में रेंजर महेश प्रसाद गुप्ता व सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में एचएम ने झंडोत्ताेलन किया. वहीं संत पीटर उवि में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित जोड़ा खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया, जिसमें संत पीटर उवि लौवाकेरा ने खिजुरटोली को टाई ब्रेकर में 5-0 से पराजित कर विजेता रहा. मौके पर फादर निरंजन एक्का, जयंत कुमार, शिवप्रसन्न सिंह, अशोक मधुकर, शशि भूषण प्रसाद व नेलशन सोरेंग सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement