ज्ञात हो कि अगस्त 2017 तक जिले के 2.75 लाख किसानों का बैंक में खाता खोला जाना है, लेकिन अब तक महज 74 हजार किसानों का ही बैंक में खाता खोला गया है. इसी प्रकार जिले के 29 हजार किसानों को केसीसी भी देना है, लेकिन इस काम में भी विभाग सुस्त है और अब तक महज आठ हजार किसानों को ही केसीसी दिया गया है.
उपायुक्त ने कहा कि जिला लक्ष्य से काफी पीछे चल रहा है. काम में तेजी लायें और समय पर लक्ष्य को पूरा करें. इसके अलावा बैठक में मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना व अटल पेंशन योजना आदि की भी समीक्षा की गयी. आगामी सप्ताह विकास भवन में होने वाली डीएलसीसी की बैठक में इसकी रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला उद्यान्न पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी रमेशचंद्र सिन्हा, तकनीकी विशेषज्ञ दीपक कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.