24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समीक्षा: कृषि, सहकारिता विभाग व आत्मा के पदाधिकारियों के साथ डीसी की बैठक, किसानों का बैंक में खाता खोलने में विभाग सुस्त

गुमला : जिला कृषि विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली पर उपायुक्त श्रवण साय ने नाराजगी प्रकट की है. उन्होंने विभागीय पदाधिकारी को किसानों का खाता बैंक में खोलने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. उपायुक्त बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिला कृषि विभाग, जिला उद्यान्न विभाग, जिला सहकारिता विभाग और आत्मा के […]

गुमला : जिला कृषि विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली पर उपायुक्त श्रवण साय ने नाराजगी प्रकट की है. उन्होंने विभागीय पदाधिकारी को किसानों का खाता बैंक में खोलने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. उपायुक्त बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिला कृषि विभाग, जिला उद्यान्न विभाग, जिला सहकारिता विभाग और आत्मा के पदाधिकारियों की साथ बैठक कर रहे थे. बैंकों में जिले के किसानों का खाता खोले जाने की मंद गति पर उपायुक्त नाराज हुए.

ज्ञात हो कि अगस्त 2017 तक जिले के 2.75 लाख किसानों का बैंक में खाता खोला जाना है, लेकिन अब तक महज 74 हजार किसानों का ही बैंक में खाता खोला गया है. इसी प्रकार जिले के 29 हजार किसानों को केसीसी भी देना है, लेकिन इस काम में भी विभाग सुस्त है और अब तक महज आठ हजार किसानों को ही केसीसी दिया गया है.

उपायुक्त ने कहा कि जिला लक्ष्य से काफी पीछे चल रहा है. काम में तेजी लायें और समय पर लक्ष्य को पूरा करें. इसके अलावा बैठक में मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना व अटल पेंशन योजना आदि की भी समीक्षा की गयी. आगामी सप्ताह विकास भवन में होने वाली डीएलसीसी की बैठक में इसकी रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला उद्यान्न पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी रमेशचंद्र सिन्हा, तकनीकी विशेषज्ञ दीपक कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें