प्रभात खबर सम्मान समारोह: सफलता के लिए मेहनत व लगन जरूरी
सिमडेगा: शहरी क्षेत्र के नीचे बाजार स्थित जूनियर कैंब्रिज स्कूल में बुधवार को प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री एवं विशिष्ट अतिथि के रूप एसडीओ जगबंधु महथा, संत जोंस स्कूल के प्राचार्य निखिल सिरिल लकड़ा, प्रो देवराज प्रसाद व जूनियर कैंब्रिज […]
कार्यक्रम में मैट्रिक व इंटर सहित शिक्षा के अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 110 मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री भजंत्री ने कहा कि प्रतिभाएं सभी में होती हैं, जरूरत है उन्हें निखारने की. सफलता के लिए कड़ी मेहनत व लगन की जरूरत पड़ती है. किस्मत ज्यादा मायने नहीं रखता. किस्मत भी उन्हीं का साथ देता है, जाे मेहनत करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर का सम्मान समारोह सराहनीय है. अच्छे कार्य के लिए प्रोत्साहित करना महान काम है. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर आगे बढ़ने का प्रयास करें. साथ ही रुचि के अनुसार आगे की तैयारी करें. प्रतियोगिता से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










