पथरगामा प्रखंड के एसबीएसएसपीएस जनजातीय डिग्री कॉलेज पथरगामा में कार्यरत ई-कल्याण विभाग के लिपिक देवानंद कुंवर का इलाज के दौरान सोमवार की देर रात सदर अस्पताल गोड्डा में निधन हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्व. कुंवर पिछले कुछ महीनों से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे. तीन माह पूर्व उन्होंने अपना इलाज कराने के लिए वेल्लोर का रुख किया था. वहां से लौटने के बाद दवा जारी थी. रविवार की शाम उनकी तबीयत अचानक कॉलेज परिसर में बिगड़ गयी, जिसके बाद उन्हें तुरंत सदर अस्पताल गोड्डा में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान सोमवार की देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली. लिपिक के निधन की खबर मिलते ही परिवारजनों और कॉलेज कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गयी. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. उमेश पंडित और शासी निकाय के सचिव सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने गहरा दुःख प्रकट किया. देवानंद कुंवर का शव गोड्डा से उनके अमडीहा स्थित घर लाया गया और श्मशान घाट ले जाया गया. इस दौरान प्राचार्य और सचिव ने अंतिम दर्शन किया. प्रभारी प्राचार्य डॉ. उमेश पंडित ने कहा कि कॉलेज ने एक कर्मठ, ईमानदार और जानकार लिपिक को खो दिया है. देवानंद कुंवर वर्ष 1988 में लिपिक पद पर नियुक्त हुए थे. उनके निधन पर सोनारचक पंचायत के मुखिया कर्ण सिंह ने भी शोक संवेदना व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

