रांची के मोहराबादी मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महागामा प्रखंड के निमाचक गांव के विशाल कुमार सिंह ने अंडर-14 बालक वर्ग में डिस्कस थ्रो में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया. सक्षम कुमार ने 4×100 मीटर रिले में रजत पदक और हाई जंप में कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. उनके प्रदर्शन ने दोनों खिलाड़ियों को जिले में नई पहचान दिलायी. दोनों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से न केवल निमाचक गांव बल्कि पूरे महागामा क्षेत्र में गर्व और उत्साह का माहौल है. स्थानीय लोगों ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

