16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोड्डा में कांग्रेसियों ने आयोजित किया संविधान दिवस पर कार्यक्रम

संविधान का दुरूपयोग रोकने के लिए सजगता जरूरी : याहिया सिद्धकी

गोड्डा जिले के कांग्रेस कार्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष याहिया सिद्धकी ने की. मुख्य अतिथि जिला प्रभारी श्यामल किशोर सिंह ने भारत के संविधान की प्रस्तावना पढ़कर शपथ दिलायी. श्री सिंह ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी दिन संविधान अंगीकार किया गया था. उन्होंने संविधान की रक्षा की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि वर्तमान सरकार संविधान के साथ छेड़छाड़ कर रही है. उन्होंने बिहार चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि कई बार चुनाव में जीत केवल संविधान का दुरूपयोग करके संभव हुई. इसलिए आम जनता को सजग रहने की आवश्यकता है. जिला अध्यक्ष याहिया सिद्धकी ने कहा कि केंद्र सरकार के गलत कदमों से आम जनता परेशान है. उनका कहना था कि वोटर लिस्ट से लोगों के नाम हटाए जा रहे हैं और विभिन्न मामलों का उपयोग करके लोगों के अधिकारों को सीमित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आगामी 14 दिसंबर को जिले के सैकड़ों कार्यकर्ता दिल्ली में होने वाले आंदोलन में शामिल होंगे. कार्यक्रम में सचिदानंद साह, आलमगीर आलम, हाजी इकरारूल हसन आलम ने अपने विचार रखे. मंच संचालन राजीव मिश्रा ने किया और प्रस्तावना एवं शपथ पत्र राकेश आर सिंह ने पढ़ा. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अख्तर हुसैन, सुशीला देवी, इफ्तखार रसेल, सोनी सिंह, अमरेंद्र कुमार, मो. बुलबुल, मो. राजेश, लाल अंसारी, मो. टेनी, इंद्रदेव पंडित, अभय जायसवाल और सुमित कुमार बिट्टू उपस्थित थे. कार्यक्रम के उपरांत शहर के सीएस कार्यालय परिसर में लगे बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित किया. इस अवसर पर सदस्यों ने संविधान दिवस के महत्व और बाबा साहब द्वारा किये गये कार्यों पर चर्चा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel