मंगलवार की तड़के सुबह गांधीग्राम में एक चार पहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जानकारी के अनुसार गोड्डा की ओर से पथरगामा की तरफ तेज गति से जा रही स्कॉर्पियो फोरलेन के बगल गलत दिशा में सर्विस रोड पर चल गयी. वाहन ने बगल में खड़ी बाइक और ठेला को धक्का मारा और एक घर के सामने पलट गयी. इस दुर्घटना में नीलकंठ साह की पत्नी प्रभा देवी बुरी तरह से घायल हो गयी. परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने घायल महिला को तुरंत सदर अस्पताल, गोड्डा पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. दुर्घटना के बाद परिजन और ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो को जब्त करने से पहले यह शर्त रखी कि वाहन चालक द्वारा बाइक, ठेला और घायल महिला का उचित मुआवजा और इलाज किया जाये. ग्रामीणों ने बताया कि चालक या तो नशे की हालत में था या झपकी के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया. ग्रामीणों का कहना है कि फोरलेन के दोनों किनारों पर बने सर्विस रोड का निर्माण आने-जाने के लिए किया गया है, लेकिन कई वाहन चालक गलत दिशा से वाहन चलाते हैं, जिससे दुर्घटनाएं होती रहती हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि सर्विस रोड में गलत दिशा से वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाये जाये. पथरगामा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुटी हुई है. दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को जब्त करने की तैयारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

