राजमहल कोल परियोजना के ऊर्जानगर राजमहल हाउस में यूनाइटेड कॉल वर्क्स यूनियन की बैठक आहूत की गयी, जिसकी अध्यक्षता यूनियन के ओसीपी अध्यक्ष बाबूलाल किस्कू ने किया. उन्होंने कहा कि आगामी 26 मार्च को ऊर्जानगर के स्टाफ क्लब में यूनियन का एरिया सम्मेलन होना तय हुआ है. सम्मेलन को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए सभी सदस्यों को जिम्मेवारी दी गयी है. सभी सदस्य टीम भावना के अनुसार कार्य करें, ताकि सभी के सहयोग से सम्मेलन अच्छी तरह से संपन्न हो सके. यूनियन के एरिया सचिव रामजी साह ने कहा कि सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाना है. इसके लिए सभी सदस्य का सहयोग आवश्यक है. उन्होंने कहा कि तैयारी कमेटी के सदस्य अपने-अपने कार्य को बखूबी तरह से निभायें तथा सम्मेलन में पहुंचने वाले अतिथि को स्वागत के लिए ऊर्जा नगर आवासीय कॉलोनी के मुख्य द्वार पर तोरण द्वार बनाया जाएगा एवं अतिथि को ठहरने के लिए भी उचित व्यवस्था भी की जाएगी. सम्मेलन में सैकड़ों आदमी पहुंचेंगे. उन्हें किसी तरह का परेशानी नहीं हो, इसका पूरा ख्याल रखना जरूरी है. मौके पर ओसीपी सचिव राम सुंदर महतो, डॉ राधेश्याम चौधरी, सीताराम महतो, विनोद महतो, शंकर गुप्ता, नरसिंह लोहार, रतन महतो, राजकुमार, डोमन महतो, गंगाराम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

