बोआरीजोर में राजमहल कोल परियोजना के एरिया कार्यालय और ओसीपी कार्यालय में संयुक्त ट्रेड यूनियन के बैनर तले यूनियन नेताओं ने नया श्रम कानून के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. यूनियन नेता रामजी साह ने कहा कि भारत सरकार ने नया श्रम कानून लाकर मजदूरों के साथ अन्याय किया है. उनका कहना था कि यह श्रम कानून काला कानून है और इसे तुरंत वापस किया जाना चाहिए. अन्यथा, यूनियन नेता मजदूरों के साथ मिलकर उग्र प्रदर्शन करेंगे. रामजी साह ने बताया कि भारत सरकार ने 20 पुराने श्रम कानूनों को बदलकर चार नये श्रम कोड लागू किये हैं. नया श्रम कोड मजदूरों के हक और अधिकार को छीनने का प्रयास करता है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यूनियन किसी भी हालत में मजदूरों के हक और अधिकारों से समझौता नहीं करेगी. विरोध प्रदर्शन के दौरान यूनियन नेताओं ने एरिया कार्यालय में नया श्रम कानून की प्रति जलाकर विरोध जताया. इस अवसर पर प्रमोद हेंब्रम, शंकर गुप्ता, राम सुंदर महतो, विघ्नेश्वर महतो, अहमद अंसारी, अली हुसैन, सीताराम महतो सहित कई अन्य नेता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

