12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरों ने पंचायत भवन का ताला तोड़कर तीन लाख का सामान चुराया

दो इनवर्टर, बड़ा बैटरी समेत डेस्क टॉप, प्रिंटर, व तीन एलईडी टीवी ले गये चोर

बलबड्डा थाना क्षेत्र के पंचायत सचिवालय भवन अमौर का चोरों ने ताला तोड़कर करीब तीन लाख रूपये के सामानों की चोरी कर ली. घटना की जानकारी तब हुई जब एक महिला अपने घर से गांव की ओर जा रही थी. उसने पंचायत सचिवालय के मुख्य दरवाजे को खुला पाया. इस दौरान जब महिला पंचायत सचिवालय के अंदर गयी तो सभी दरवाजे का ताला टूटा देख इसकी जानकारी पंचायत की मुखिया मधुमाला सिन्हा को दी. इसके बाद मुखिया पंचायत सचिवालय में पहुंचीं, तो मुख्य दरवाजे का कुंडी टूटा हुआ पाया. इसके बाद सभी कमरे का भी ताला खुला था. इस बात की जानकारी मुखिया ने बलबड्डा थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह व बीडीओ अभिनव कुमार को दिया. थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ पंचायत सचिवालय पहुंचकर जांच की. जांच के दौरान थाना प्रभारी ने सभी कमरे का ताला टूटा हुआ पाया. चोरी की घटना को लेकर पंचायत सचिव देवीलाल सोरेन ने थाना में लिखित आवेदन दिया देकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में यह भी कहा गया है कि घटना में दो इनवर्टर, बड़ा बैटरी एक, डेस्क टॉप दो, एक प्रिंटर, तीन एलईडी टीवी, एक मोटर स्टार्टर, एक यूपीएस, एक कुकर व किचन सेट, तीन पंखा की चोरी हुई है. बताते चलें कि बलबड्डा व मेहरमा थाना क्षेत्र में पंचायत भवन एवं स्कूलों में दर्जनों ऐसे चोरी की घटना साल भर में घट चुकी है, मगर अब तक अबतक चोर का पता नहीं चल पाया है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

-पंकज कुमार सिंह, थाना प्रभारी बलबड्डाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel