प्रतिनिधि, बोआरीजोर ललमटिया पुलिस ने सिदो-कान्हू चौक व पुराना चौक पर कोयला भेज कर अलाव जलवाया. थाना प्रभारी रोशन कुमार ने बताया कि क्षेत्र में कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पूरा क्षेत्र ठंड के प्रकोप में है. चौक-चौराहाें पर ग्रामीणों के आवागमन को देखते हुए अलाव की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि ठंड से बचाना सभी को है, जरूरत पड़ने पर घर से बाहर निकलें. गर्म कपड़ाें का इस्तेमाल करें. बुजुर्ग व बच्चों पर विशेष ध्यान रखना चाहिए. पुलिस हमेशा ग्रामीणों को सहयोग करती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

