महागामा में चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से रेफरल अस्पताल में इलाजरत मरीजों और बाजार के जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर चेंबर अध्यक्ष मदन कुमार भगत ने बताया कि कड़ाके की ठंड और शीतलहर से राहत दिलाने के लिए कुल 50 कंबल वितरित किये गये. अध्यक्ष भगत ने कहा कि लगातार बढ़ती ठंड का सबसे अधिक असर गरीब और जरूरतमंदों पर पड़ता है. इसी मानवीय संवेदना के चलते यह पहल की गयी ताकि मरीजों और अन्य जरूरतमंदों को कुछ हद तक राहत मिल सके. कंबल प्राप्त करने के बाद मरीजों और उनके परिजनों ने चेंबर ऑफ कॉमर्स के इस कार्य की सराहना की और संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया. चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर खालिद अंजुम ने इस सामाजिक सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से मरीजों को न केवल सुविधा मिलती है, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी जाता है. कंबल वितरण कार्यक्रम में चेंबर ऑफ कॉमर्स के विभूति रंजन, पीयूष टिवड़ेवाल, सुनील सुमन, दिनकर तिवारी, संजय टिवड़ेवाल, मुरारी साह, सुनील टिवड़ेवाल, अभिनव सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

