हापड़ाम अखाड़ा आरी चाली बांचाव ट्रस्ट की ओर से रविवार को पथरगामा के खैरबन्नी, गांधीग्राम कार्यालय में जिलाध्यक्ष ज्ञानदेव टुडू की अगुआई में ओलचिकी सिखनात कोरोम साल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों को ओलचीकी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में समुदाय द्वारा बाहा बोंगा बाहा पोरोब धूमधाम से मनाया गया. बाहा पोरोब के बारे में मान गुरु बाबा बबलू सोरेन द्वारा गान एवं लोक कथा के द्वारा बाहा पोरोब की विस्तार से जानकारी दी गयी. इस मौके पर हापड़ाम आखाड़ा आरी चाली बांचाव ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष ज्ञानदेव टुडू, उपाध्यक्ष जिसुराम हेंब्रम, सचिव सकला मुर्मू, गोपाल टुडू, पटवारी टुडू सदस्य अनिल मरांडी, सुनी मरांडी, मीडिया प्रभारी युवा क्लब के दीपक हांसदा, अजय टुडू, पवन किस्कू, दिनेश टुडू, राजाराम मुर्मू, शिवजी मरांडी, उज्ज्वल हेंब्रम, सीमा टुडू, देवमुनी टुडू, रवीना मुर्मू, सबीना मुर्मू, विनीता सोरेन, राखी टुडू, शिवम हेंब्रम, राखी कुमारी, विजय कुमार आदि ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है