बोआरीजोर प्रखंड क्षेत्र के राजाभिठा थाना अंतर्गत राजाभिठा हाट के पास बाइक की चपेट में आने से चंदना गांव निवासी मैसा पहाड़िया (60 वर्ष) की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक राजाभिठा हाट में सब्जी खरीदने के लिए आया हुआ था. सोमवार की देर शाम को सब्जी खरीद कर घर लौट रहा था. अचानक बाइक सवार फारूख अंसारी ने वृद्ध को ठोकर मार दिया, जिससे वृद्ध घायल हो गया. परिजनों ने वृद्ध को इलाज के लिए गोड्डा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार के सुबह वृद्ध की मौत हो गयी. थाना प्रभारी योगेश प्रसाद यादव ने बताया कि थाना में आवेदन नहीं आया है. आवेदन मिलने के बाद बाइक चालक पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

