12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क सुरक्षा अधिनियम को सभी कर्मी करें पालन : सेक्शन इंचार्ज

राजमहल कोल परियोजना में मनाया गया 37वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह

राजमहल कोल परियोजना के 190 टन डंपर क्षेत्र में गेनवेल (कैट) के तत्वाधान में 37वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर सेक्शन के इंचार्ज अजीत कुमार सिंह ने कहा कि सुरक्षा अधिनियम का मुख्य उद्देश्य कार्यस्थल और सड़क पर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. अजीत कुमार सिंह ने सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि यदि सुरक्षा अधिनियम का कठोरता से पालन किया जाये तो दुर्घटना की संभावना न्यूनतम हो जाती है. उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय निर्धारित गति सीमा का पालन करना आवश्यक है, नशे की अवस्था में वाहन न चलायें, खनन क्षेत्र में प्रवेश करने से पूर्व हेलमेट, जूते, मास्क और अन्य सुरक्षा सामग्री पहनना अनिवार्य है. डंपर चलाते समय सीट बेल्ट पहनना भी अनिवार्य है. कार्यक्रम के दौरान परियोजना के पदाधिकारियों और कर्मियों ने सुरक्षा नियमों और यातायात संकेतों का पूरी निष्ठा से पालन करने का शपथ लिया और दूसरों को भी सुरक्षा को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया. मौके पर अश्विनी कुमार, विक्रम कुमार, नीतीश कुमार, विपिन कुमार साह, संजीव कुमार सिंह, विनोद कुमार महतो, परशुराम सिंह, प्रभास कुमार, जितेंद्र तिवारी, दिनेश कुमार, मुन्ना कुमार, अमल कुमार, सुमन हलदर, किंगसुक मंडल, सर्वेश्वर साहू सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel