पोड़ैयाहाट. पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के लता दिकवानी गांव में शनिवार दोपहर 16 वर्षीय युवती ने ओढ़नी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद एएसआइ केपी मंडल मौके पर पहुंचे और जांच-में जुट गये. पुलिस के अनुसार, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवती ने यह कदम क्यों उठाया. मृतका के पिता पवन कुमार बाहर मजदूरी करते हैं. परिजनों से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की आगे की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

