महागामा प्रखंड के लहठी, गम्हरिया और महादेव बथान पंचायतों में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. तीनों पंचायतों में कुल 1426 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 81 आवेदन का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन किया गया. शिविर का उद्घाटन कांग्रेस जिला अध्यक्ष याहिया सिद्दीकी, प्रमुख अफसाना बानो, सीओ डॉ. खगेन महतो, बीडीओ सोनाराम हांसदा, महादेव बथान पंचायत की मुखिया सिंधु देवी, लहठी पंचायत की मुखिया सावित्री हेंब्रम और घाट गम्हरिया पंचायत की मुखिया वंदना कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. शिविर में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये गये थे. इनमें मंईयां समान योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, सर्वजन पेंशन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, आयुष्मान कार्ड, जाति, निवासी एवं आय प्रमाण पत्र, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, हरा राशन कार्ड, अंबुजा आवास योजना, बालविकास परियोजना प्रमुख योजनाएं शामिल थीं. शिविर में लाभुक बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और आवेदन जमा किये. सबसे अधिक आवेदन अबुआ आवास और मंईयां सम्मान योजनाओं में प्राप्त हुए. बालविकास परियोजना के स्टॉल में फल, हरी साग, दाल और पकवान सहित पोषण से संबंधित वस्तुएं प्रदर्शित की गयी. शिविर के दौरान अन्नप्रासन और गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया और लाभुकों में परिसंपत्ति का वितरण किया गया. बीडीओ सोनाराम हांसदा ने बताया कि 21 से 28 नवंबर तक कुल 25 पंचायतों में शिविर आयोजित किये गये थे. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह चले शिविर में जितने भी लाभुकों के आवेदन प्राप्त हुए हैं, उनका अविलंब निष्पादन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

