28 नवंबर को गोड्डा-भागलपुर सड़क मार्ग स्थित मिशन चौक के पास एक निजी विवाह भवन में नवगछिया से आयी बारात में शामिल स्कार्पियो चालक के साथ मारपीट कर वाहन और मोबाइल लूटकर फरार होने की घटना के बाद, गोड्डा नगर थाना में कांड संख्या 239/2025 दर्ज की गयी थी. जांच के दौरान पुलिस ने भागलपुर जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर इस लूटकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों की निशानदेही पर जमुई से लूटी गयी स्कार्पियो और मोबाइल बरामद किये गये. एसडीपीओ अशोक रविदास ने प्रेस वार्ता में बताया कि विशेष छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड अनुसंधान के क्रम में जमुई एवं अन्य स्थानों से घटना में प्रयुक्त कार (जेएच-15टी-0641), एक नयी पल्सर बाइक और दो मोबाइल बरामद किये. गिरफ्तार अभियुक्तों में लड्डू कुमार साह (नाथनगर, भागलपुर जिला), अभिलास कुमार (अनादिपुर, कहलगांव), मो. शाहीद परवेज (काजीपुरा मुहल्ला, कहलगांव), शामिल हैं. तीनों अभियुक्तों ने पूछताछ में अपने अपराध को स्वीकार किया. उनकी निशानदेही पर जमुई जिला के सिकंदरा थाना क्षेत्र से तीन-चार पहिया वाहन बरामद किये गये, जिनमें दो वाहन इस गोड्डा लूट कांड से संबंधित हैं. इस छापेमारी दल में पुलिस उपाधीक्षक कुमार गौरव, नगर थाना प्रभारी दिनेश महली, मोतिया ओपी प्रभारी महावीर पंडित, मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर, तकनीकी शाखा एवं अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

