राजकीय गणतंत्र साप्ताहिक समारोह का हुआ समापन – गांधी मैदान के रंगमंच पर प्लेबेक सिंगर सलमान अली, पूजा चटर्जी, हास्य कलाकार रविन्द्र सोनी व त्रिकाल बैँड की धुन पर लोगो ने खुब किया मस्तीतस्वीर-22 कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुति देते सलमान अली व पूजा चटर्जी, 23 कार्यक्रम में रवि त्रिपाठी बच्चों के साथ नृत्य करते, 24 कार्यक्रम में रविन्द्र सोनी लोगो के बीच हास्य प्रहसंन रखते, 25 मंच पर मौजूद कलाकार, 26 मंच में कलाकार संवाददाता, गाेड्डा गोड्डा के गांधी मैदान में झारखंड विधानसभा के नए भवन की थीम पर बने रंगमंच पर बॉलीवुड कलाकारों ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम के अंतिम दिन हजारों लोग इस मनोरंजन से भरपूर संध्या के साक्षी बने. कार्यक्रम में बॉलीवुड से आए प्रसिद्ध कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया. प्लेबैक सिंगर सलमान अली, इंडियन आइडल-2 के प्रतिभागी रवि त्रिपाठी और इंडियन आइडल की कलाकार पूजा चटर्जी ने अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं, मुंबई के हास्य कलाकार रविंद्र सोनी ने अपनी जबरदस्त कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसाया. सलमान अली ने अपने सुपरहिट गीतों की प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने “मेरा हो के भी कुछ लागे ना “, “पिया रे पिया रे “, “तू ही दरिया तू ही समंदर ” जैसे कई मशहूर गाने गाए, जिन पर दर्शक तालियां बजाने और झूमने से खुद को रोक नहीं पाए. उनकी प्रस्तुति में इंडियन आइडल की प्रतिभाशाली गायिका पूजा चटर्जी ने भी सहयोग दिया, जिससे माहौल और भी संगीतमय हो गया. इंडियन आइडल-2 के प्रसिद्ध गायक रवि त्रिपाठी ने “मुंबई से आया मेरा दोस्त ” गाने से अपनी प्रस्तुति की शुरुआत की. उनके गायन से प्रभावित होकर कई छोटे बच्चे भी मंच पर आ गए और उनके साथ सुर में सुर मिलाया. उल्लेखनीय है कि रवि त्रिपाठी ने अक्षय कुमार की फिल्म “चांदनी चौक टू चाइना ” के लिए भी गीत गाया है. इसके अलावा, हास्य कलाकार रविंद्र सोनी ने अपनी अनूठी मिमिक्री और हास्य कला से दर्शकों को खूब गुदगुदाया. उन्होंने मंच पर आते ही अपनी चुटीली बातों से समां बांध दिया. उनका संवाद “गोड्डा के लोग नहाएंगे शैंपू से, जाएंगे टेंपो से… ” दर्शकों को खूब भाया. उनकी कविता “तेरे चेहरे पर नकाब है… ” भी लोगों को खूब पसंद आई. कार्यक्रम की शुरुआत त्रिकाल बैंड की देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति से हुई, जिसमें झारखंड के कलाकारों ने “संदेशे आते हैं… ” गीत गाकर माहौल को जोशीला बना दिया. इस प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है