गोड्डा जिला मुख्यालय स्थित प्रधान डाकघर से बालिका उच्च विद्यालय होते हुए सत्संग नगर तक नाला निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है. कार्य की सुस्त रफ्तार से स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों में आक्रोश व्याप्त है. नाले की खुदाई के कारण कई दुकानदारों को अपनी दुकान के सामने प्लाई या तख्त रखकर ग्राहकों के आने-जाने की व्यवस्था करनी पड़ रही है, जबकि कुछ लोग सामान लेने के लिए नाले को फांदकर दुकानों तक पहुंचते हैं. इससे किसी भी समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. जानकारी के अनुसार, दुर्गा पूजा के बाद से नाला निर्माण कार्य शुरू किया गया था, लेकिन अब तक मात्र 40 से 50 मीटर नाले का ही निर्माण हो सका है. कई स्थानों पर निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है. दुकानदार सुभाष माल, मुकेश कुमार और प्रदीप माल ने बताया कि कार्य की गति कछुए की चाल से चल रही है, जिससे उनकी दुकानदारी पर नकारात्मक असर पड़ रहा है. शिकायत करने पर संवेदक कभी मजदूरों की कमी तो कभी मशीन खराब होने का बहाना बना देते हैं. इसके अलावा, कुछ जगहों पर नाला बनने के बाद गड्ढों में मिट्टी नहीं भरी गयी है, जिससे ग्राहकों को दुकानों तक पहुंचने में कठिनाई होती है. नाला निर्माण की धीमी प्रगति से स्कूली बच्चों और वाहन चालकों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. स्थानीय दुकानदारों और मुहल्लेवासियों ने जिला प्रशासन से निर्माण कार्य में तेजी लाने और जल्द पूरा कराने की मांग की है, ताकि लोगों को राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

