हंसडीहा-महागामा निर्माणाधीन एनएच सड़क बायपास अंडरपास पुल के समीप पोड़ैयाहाट के शांतिनगर टोला में ग्रामीणों ने सर्विस रोड और नाली निर्माण की मांग को लेकर जोरदार हंगामा किया. सूचना मिलने पर पोड़ैयाहाट के सीओ अमित किस्कू, डीबीएल के अधिकारी, प्रभारी थाना प्रभारी रजनीश कुमार और एएसआई अभिनव कुमार मौके पर पहुंचे. बैठक के दौरान डीबीएल के अधिकारियों ने 24 घंटे में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीण हंगामा रोकने को तैयार हो गये. इस अवसर पर महिला सामाजिक कार्यकर्ता अर्चना देवी, गंगाधर यादव, अमरदीप कुमार, बलराम कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे. जानकारी के अनुसार, बीते एक माह से प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर डीबीएल कंपनी को ग्रामीण विरोध का सामना करना पड़ रहा है. इसी कारण सुग्गाबथान, जहेरथान, फुलवार सहित कई गांवों के पास निर्माण कार्य ठप पड़ा हुआ है. ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द ही सर्विस रोड और नाली का निर्माण नहीं हुआ, तो वे पुनः आंदोलन करने को मजबूर होंगे. डीबीएल अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि 24 घंटे के भीतर आवश्यक निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

