आम लोगों तक प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाने के लिए राज्य सरकार सतत प्रयासरत है. सरकार शहरी क्षेत्रों के प्रत्येक वार्ड में प्राइमरी हेल्थ सेंटर स्थापित करने पर विशेष जोर दे रही है. इसी कड़ी में गोड्डा नगर परिषद के वार्ड नंबर 21 के कर्पुरी नगर एवं वार्ड नंबर 8-9 रामनगर में उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जाएगा. साथ ही महागामा नगर पंचायत के एक वार्ड में भी उप स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किया जाएगा. जानकारी के अनुसार, कर्पुरी नगर, रामनगर और महागामा के वार्ड विकास केन्द्रों में जनवरी माह से उप स्वास्थ्य केंद्र प्रारंभ करने की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. इन केंद्रों के बनने से शहरी वार्ड के लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आसानी से मिलेगा. उप स्वास्थ्य केंद्र के प्रारंभ को लेकर शुक्रवार को नगर परिषद के अधिकारी और रांची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विभिन्न वार्ड विकास केंद्रों का निरीक्षण किया. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि भूमि उपलब्ध न होने के कारण वार्ड विकास केंद्रों में ही उप स्वास्थ्य केंद्र शुरू किया जाएगा, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. उप स्वास्थ्य केंद्र बनने से शहरी इलाके के लोग इलाज के लिए दूर नहीं भटकेंगे. स्वास्थ्य केंद्र खुलने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

