12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उरकुसिया चेकनाका के पास पुल की जर्जर एप्रोच सड़क बनी दुर्घटनाओं का सबब

राहगीरों ने की तत्काल मरम्मती एवं समतलीकरण की मांग

पथरगामा प्रखंड अंतर्गत झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित उरकुसिया चेकनाका के पास पुल की एप्रोच सड़क इन दिनों जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है. सड़क पर जगह-जगह बने बड़े और छोटे गड्ढों के कारण वाहनों का आवागमन अत्यंत जोखिमपूर्ण हो गया है. कहीं सड़क ऊंची तो कहीं नीची हो जाने से आये दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं हो रही हैं. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के दोनों किनारे उखड़ जाने से उसका बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. विशेषकर दोपहिया, तीनपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को गड्ढों से भरे एप्रोच पथ को पार करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. अंधेरा होने के बाद यह समस्या और गंभीर हो जाती है, जिससे अनजान बाइक सवार अक्सर पुल के ढलान के समीप गड्ढों में गिरकर घायल हो जाते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग से प्रतिदिन कोरका, रजौन कला, बिसाहा, रूपुचक, भगवानचक, लटन पकड़िया, लतौना सहित दर्जनभर गांवों के लोग आवागमन करते हैं. ऐसे में सड़क की स्थिति उनके लिए बड़ी परेशानी का कारण बन गयी है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग किया है कि एप्रोच पथ का समतलीकरण और मरम्मत कार्य शीघ्र कराया जाये, ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लगायी जा सके और लोगों को सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel