स्थानीय गांधी मैदान में शनिवार की शाम रंगीन बल्ब एवं झारखंड विधान सभा की थीम पर बने रंगमंच पर बॉलीवुड के कलाकरों ने समां बांध दिया. तृतीय राजकीय गणतंत्र दिवस सप्ताह समारोह के दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन सूफी गीत व गजल के प्रसिद्ध गायक कुमार सत्यम की लाजवाब प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. उदघाटन कार्यक्रम के बाद कार्यक्रम में गजल गायक कुमार सत्यम ने हम तेरे शहर में आये हैं, मुसाफिर की तरह…गाकर लोगों जमकर मनोरंजन किया. कार्यक्रम में लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से गायक का जमकर उत्साहवर्द्धन किया. इस दौरान कुमार सत्यम ने एक से बढ़कर एक गीतों को प्रस्तुत करते लोगों का मनोरंजन किया. इसके साथ ही प्रचलित गजल तेरी याद, बेकरारी मुझे बड़ी तड़पाती है, याद, याद, याद बस याद रह जाती है….सहित गुलाम गली व जगजीत सिंह के गजलों को लोगों के बीच रखा गया. इससे पहले मंच पर सेक्सोफोन प्लेयर की थीम पर करीब आधे दर्जन फिल्मी गीतों को लोगों के बीच रखा गया. दीप जलाकर व बाबा बिरसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मंत्री दीपिका पांडेय, संजय यादव व प्रदीप यादव ने उदघाटन किया. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि राज्य सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, श्रम एवं कौशल विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव, विधायक प्रदीप यादव, धनंजय सोरेन, जिप अध्यक्ष बेबी देवी, डीसी जिशान कमर, एसपी अनिमेश नथानी, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष पी सोलोमन ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं संयुक्त रूप से दीप जलाकर उदघाटन किया. मंत्री श्रीमती पांडेय ने राज्य सरकार के कार्य की प्रशंसा के साथ गाेड्डा में आयोजित ऐसे राजकीय मेले के भव्य समापन पर अपनी बातें रखी. कार्यक्रम के उदघाटन के दौरान आदिवासी परंपरा के नृत्य की प्रस्तुति कर अतिथियों का स्वागत किया गया. अतिथियों को शॉल व मोमेंटों देकर सम्मानित किया. पदाधिकारियों में डीडीसी स्मिता टोप्पो ने अपनी ओर से अंग वस्त्र प्रदान किया. इस दौरान एसडीओ बैजनाथ उरांव, कंचन बदोलिया के साथ राज्य अल्पसंख्यक सदस्य हाजी इकरारूल हसन आलम भी मौजूद थे.
गुब्बारे व पटाखों से सतरंगी हुआ गांधी मैदान
कार्यक्रम के दौरान श्रीमती पांडेय व अन्य अतिथियों ने गुब्बारा उड़ाकर लोगों के बीच सामाजिक एकता का संदेश दिया. कार्यक्रम के दौरान पटाखे की आवाज से गांधी मैदान दिवाली के रंग में डूब गया. अतिथियों ने आसमान में गुब्बारे को छोड़ा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है