संविधान दिवस के अवसर पर पोड़ैयाहाट निवासी झूपर दास को पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव की पहल पर अंचल प्रशासन की ओर से आवासीय भूमि पट्टा प्रदान किया गया. इसके साथ ही उन्हें आर्थिक सहायता के रूप में 25 हजार रुपये नकद राशि भी दी गयी. झूपर दास अनुसूचित जाति समुदाय से आते हैं और अपनी आजीविका जूता सिलाई करके चलाते हैं. इस अवसर पर विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि जब तक वे विधायक हैं, गरीबों के आंसू नहीं बहने देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित है और वे हर संभव मदद के लिए हमेशा तत्पर हैं. बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू और सीओ अमित किस्कू भी इस मौके पर उपस्थित थे. झूपर दास ने विधायक प्रदीप यादव का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी इस मदद से उनका जीवन आसान हो जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि वे हमेशा विधायक प्रदीप यादव के साथ खड़े रहेंगे.
पोड़ैयाहाट में संविधान दिवस पर दिलायी गयी शपथ
संविधान दिवस के अवसर पर पोड़ैयाहाट प्रखंड मुख्यालय स्थित बाबा साहेब आंबेडकर और सिदो-कान्हू की प्रतिमाओं पर पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किया. इस अवसर पर बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू ने संविधान दिवस की शपथ हिंदी और संथाली दोनों भाषाओं में दिलायी. शपथ ग्रहण के बाद आदिवासी और गैर-आदिवासी समुदायों के बीच खुशी और उत्साह का वातावरण देखा गया. विधायक प्रदीप यादव ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान दिवस हमारे देश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है. यह दिन हमें हमारे संविधान की महत्ता और हमारे अधिकारों समानता, न्याय और स्वतंत्रता की याद दिलाता है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि वे संविधान के मूल्यों को अपने जीवन में अपनाएं और देश के विकास में योगदान दें. मौके पर सीओ अमित किस्कू, एमओ गौतम ठाकुर, रूपेश कुमार सहित अन्य अधिकारी और नागरिक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

