सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के जोलो पहाड़ गांव में हुई घटना प्रतिनिधि, गोड्डा/पोड़ैयाहाट सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के जोलो पहाड़ गांव में आपसी विवाद को लेकर अधेड़ की हत्या कर दी गयी है. शव की पहचान बेसगा पहाड़िया (55) के रूप में की गयी है. घटना शुक्रवार की देर शाम की है. शव को पुलिस ने शनिवार को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हालांकि हत्यारोपी को पुलिस ने पकड कर हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया है. सुंदरपहाड़ी थाने के प्रभारी थाना प्रभारी रविंद्र गुप्ता ने बताया कि मृतक बेसगा पहाड़िया शुक्रवार की शाम जोलो पहाड़ से नीचे उतरकर हटिया पत्नी के साथ जा रहा था. तभी गांव के ही दानियल पहाड़िया से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. दोनों के बीच पत्थरबाजी व लाठी-डंडा भी चला. हत्यारोपी दानियल पहाड़िया ने बेसगा पहाड़िया के सिर पर लाठी से प्रहार कर दिया. इसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे घर ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. उसकी तीन लड़की है. घटना के बाद पूरा परिवार दहाड़ मारकर रो रहा था. जोलो पहाड़ पर घटना के बाद मातम पसरा है. सूचना पर सुंदरपहाड़ी पुलिस गांव पहुंची. परिजनों का बयान लिया. हत्यारोपी को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया. शनिवार की दोपहर को हत्यारोपी दानियल पहाड़िया को जेल भेज दिया गया. हत्या का केस दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है