रांची में आयोजित अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता में गोड्डा टीम उपविजेता रही. प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में गोड्डा और जमशेदपुर टीम आमने-सामने थीं, जिसमें गोड्डा टीम को हार का सामना करना पड़ा. 20 सदस्यीय गोड्डा टीम के ऊर्जा नगर के राजेंद्र स्टेडियम आगमन पर खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया. कप्तान राजेंद्र मुर्मू ने बताया कि टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और खिलाड़ियों ने पूरी मेहनत दिखायी. गोड्डा टीम के गोलकीपर मनोज मरांडी को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सीरीज का खिताब प्रदान किया गया. कोच अनिल सवैया ने बताया कि यह सम्मान टीम के लिए गर्व का विषय है. अनिल सवैया ने कहा कि उपविजेता टीम के खिलाड़ी 15 दिसंबर से रांची में आयोजित होने वाले 79वीं संतोष ट्रॉफी 2025-26 के ग्रुप सी स्टेज मुकाबलों में हिस्सा लेंगे. यह टूर्नामेंट 26 दिसंबर तक चलेगा. ग्रुप स्टेज में कुल 35 टीमें भाग लेंगी. ग्रुप-सी मुकाबले बिरसा स्टेडियम, मोरहाबादी में खेले जाएंगे. इस ग्रुप में मेजबान झारखंड के अलावा बिहार, रेलवे और दिल्ली की टीम शामिल हैं. उपविजेता बनकर गोड्डा का नाम रोशन करने पर कोच अनिल सवैया, इनोसेंट टुडू, पवन कुमार, प्रेम मरांडी सहित क्षेत्र के खेल प्रेमियों ने टीम को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

