महागामा प्रखंड क्षेत्र में मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया. पर्व के दिन लोगों ने कड़ाके की ठंड के बीच सुबह स्नान कर दुर्गा मंदिर, बिषहरी मंदिर, शिव मंदिर और हनुमान मंदिर में गुड़, तिल के लड्डू सहित अन्य पूजन सामग्री चढ़ायी. सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही. वहीं, शाम के समय विभिन्न मंदिरों में आरती और पूजा में लोग शामिल हुए और भगवान से सुख-समृद्धि की कामना की. संक्रांति पर लोगों ने तिल, गुड़, चावल और अन्न का दान भी किया. इस अवसर पर लोग अपने घरों में दही, चुड़ा, तिलकुट और खिचड़ी का सेवन कर पर्व का आनंद उत्साहपूर्वक मनाते नजर आये. बच्चों और युवाओं ने पतंगबाजी का भी भरपूर आनंद लिया, जिससे आसमान में रंग-बिरंगी पतंगों की बहार देखने को मिली. मकर संक्रांति के अवसर पर महागामा के हटिया चौक स्थित रामेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया. इस दौरान सैकड़ों लोगों ने सामूहिक रूप से खिचड़ी महाप्रसाद का सेवन किया और एक-दूसरे को मकर संक्रांति की बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

