पथरगामा प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को सीएचसी पथरगामा के चिकित्सा प्रभारी डॉ. मोहन पासवान के निर्देशानुसार कुष्ठ उन्मूलन अभियान को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें सहिया, साहिया साथी और स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे. कार्यक्रम में बताया गया कि कुष्ठ खोज पखवाड़ा 10 नवंबर से 26 नवंबर तक चलेगा. इस दौरान सहिया अपने-अपने क्षेत्रों में कुष्ठ के संदिग्ध मरीजों की पहचान करेंगी. पहचान होने पर संदिग्ध मरीज को अस्पताल लाया जाएगा, जहां उसका समुचित इलाज किया जाएगा. इसके साथ-साथ दीवाल लेखन भी किया जाएगा. सहिया, पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीणों के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. लोगों को यह समझाया जाएगा कि कुष्ठ छुआछूत की बीमारी नहीं है और शुरुआती लक्षण मिलने पर इसका इलाज संभव है. प्रशिक्षण में यह भी बताया गया कि सहिया प्रतिदिन 20 घरों का सर्वे कर जांच प्रतिवेदन अस्पताल कार्यालय में जमा करेंगी. इस अवसर पर बीटीटी शेखर राउत, सहायक चंद्रशेखर चौधरी, पंकज कुमार, प्रदीप कुमार, जमयंती देवी, रिंकू देवी, नूतन देवी, मीना कुमारी, श्वेता देवी, संयुक्ता देवी, रिजवाना खातून, सपना देवी, रजिया बेगम, मंजू कुमारी, कांति देवी, मीरा देवी, सुनीता मरांडी सहित अन्य सहिया और सहिया साथी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

